प्रयागराज में नकली नोटों की छपाई करने वाला गिरोह गिरफ्तार मुख्य आरोपी सहित चार धराए
प्रयागराज में नकली नोटों की छपाई करने वाला गिरोह गिरफ्तार मुख्य आरोपी सहित चार धराए
प्रयागराज पुलिस ने नकली नोटों की छपाई और बाजार में चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा और पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश में इस अभियान को अंजाम दिया गया। सिविल लाइन्स थाना पुलिस टीम ने बुधवार, 28 अगस्त को सिविल लाइन्स क्षेत्र से अभियुक्त मोहम्मद अफजल, मोहम्मद साहिद, जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर, और मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 100-100 रुपये के नकली नोटों की कई गड्डियां, नकली नोट छापने के उपकरण जैसे लैपटॉप, कलर प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस, कटर ब्लेड, कैंची, और सैलोटेप बरामद किए। कुल 1300 नकली नोट और 234 प्रिंटेड पेज, जिन पर नकली नोट छपाए गए थे, भी पुलिस ने जब्त किए।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह का सरगना जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर है, जो उड़ीसा के भद्रक जिले का निवासी है। वह प्रयागराज के करैली इलाके में स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम में नकली नोट छपाई का काम करता था। आरोपियों ने बताया कि नकली नोट छापने के लिए स्कैनर और प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता था, जिसे जाहिर ने अपने भाई से मंगवाया था। इस नकली नोट को बाजार में चलाने पर तीन नकली नोट के बदले एक असली नोट हासिल किया जाता था।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक कुमार, अभय चन्द, चन्द्रभान सिंह, सचिन तंवर, अनुप सरोज, आशीष चौबे, मनोज सिंह, अखिलेश राय, विनोद दबे, अब्दूल सालिम और सुनील कुमार शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद