•   Sunday, 06 Apr, 2025
Ghazipur Kasimabad police arrested seven warranties

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस ने किया सात वारंटीओं को गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

गाजीपुर कासिमाबाद पुलिस ने किया सात वारंटीओं को गिरफ्तार

कासिमाबाद:-स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को  न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
   

थानाध्यक्ष कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रमेश शर्मा पुत्र रामजतन शर्मा, अभय राजभर पुत्र दिनेश राजभर, दीपक राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर, संतु कुमार पुत्र नगीना यादव, प्रवीण कुमार पुत्र झूमखुन निवासी गण ग्राम कटया लहंग थाना कासिमाबाद तथा लल्लन यादव पुत्र पाखंडी यादव निवासी मोहम्मदपुर कुसुम थाना कासिमाबाद आदि को एक मामले में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी हुआ था जिसमें इन लोगों द्वारा न्यायालय में समय से उपस्थित ना होने के कारण मंगलवार को थाने के उपनिरीक्षक मो० सरवर, उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव, उप निरीक्षक अविनाश मणि त्रिपाठी तथा हेड कांस्टेबल आबिद अली कांस्टेबल उपेंद्र गौड़ कांस्टेबल नागेंद्र सिंह की टीम द्वारा  गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा आवश्यक कार्रवाई कर सभी वारंटीओं को न्यायालय में पेश कर दिया गया।

रिपोर्ट-सतेंदर यादव.गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)