Governor Anandiben Patel distributed gold medals and degrees to the students at the 19th convocation of Rajarshi Tandon Open University
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में किया छात्रों को सम्मानित, स्वर्ण पदक व उपाधियां वितरित
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में 26 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जबकि स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के 31,940 छात्रों को उपाधियाँ दी गईं। राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत के विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी।
समारोह के दौरान, राज्यपाल ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग और उपहार सामग्री वितरित की तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री-स्कूल किट और खेल सामग्री दी। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में 100 किट्स का वितरण भी किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ऑनलाइन कोर्स की आवश्यकता पर बल दिया।
राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा को चारदीवारी से निकालकर आंगनबाड़ी तक पहुँचाना आवश्यक है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने विश्वविद्यालयों से उच्च स्तरीय शोध और गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षण और अनुसंधान में उत्कृष्टता ही विश्वविद्यालय की पहचान होती है।
राज्यपाल ने सरकार द्वारा युवाओं के रोजगार के लिए उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण और प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और शिक्षा का उपयोग समाज और देश के विकास में करें।
समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार के कुलपति श्री कामेश्वर नाथ सिंह ने भी विद्यार्थियों को नैतिकता और मानवता के मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल, रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, प्रोफेसर पीके साहू पूर्व कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मनोज गौतम कमांडेंट आरएएफ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा विश्वविद्यालय के अध्यापक तथा उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद