काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह उपमुख्यमंत्री ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह उपमुख्यमंत्री ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी समारोह के अवसर पर शुक्रवार को अभिलेख प्रदर्शनी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में किया गया। यह आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
समारोह की शुरुआत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद, उपमुख्यमंत्री ने शहीद अमृत वाटिका में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों के योगदान को दर्शाने वाली अभिलेख प्रदर्शनी और स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। उपमुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना का स्मरण किया और शहीदों को नमन किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए प्रदेशभर में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
उपमुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज परिसर में शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपये की निधि की घोषणा की और इसके लिए प्रस्ताव बनाने को कहा। उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में उनकी प्रतिमा के बगल में स्थायी व्यवस्था की दिशा में भी निर्देश दिए।
समारोह की शुरुआत शहीद स्मृति यात्रा से हुई, जो सिविल लाइंस सुभाष चौराहा से शुरू होकर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में समाप्त हुई। विभिन्न विद्यालयों ने इस यात्रा में भाग लिया और देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कलाकार राज नारायण पटेल और उनकी टीम ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। एनसीसी और स्काउट एंड गाइड द्वारा यात्रा कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।
मंच संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा और कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, डॉ. बी.के. सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, राजेंद्र मिश्र, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार और कई अन्य प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज