किराना व्यापारी से लूट की घटना का पर्दाफाश चार अभियुक्त गिरफ्तार एकावन हजार आठ सौ रुपये व हथियार बरामद


किराना व्यापारी से लूट की घटना का पर्दाफाश चार अभियुक्त गिरफ्तार एकावन हजार आठ सौ रुपये व हथियार बरामद
प्रयागराज के थाना सरायइनायत क्षेत्र में किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, साथ ही दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 51,800 रुपये, एक अवैध तमंचा, एक कारतूस और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
घटना 28 सितंबर 2024 की है, जब व्यापारी शुभम केशरवानी अपने ड्राइवर और श्रमिक के साथ सहर खरीददारी के लिए जा रहे थे। जीएसके स्कूल के पास स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और गाली-गलौज करते हुए उनके हाथ से बैग छीन लिया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त गंगानगर और सहायक पुलिस आयुक्त थरवई ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र और सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्तों की पहचान की। संयुक्त पुलिस टीम ने 1 अक्टूबर 2024 को हबूसा मोड़ के पास से चार अभियुक्तों शिवम सिंह उर्फ अंकुश, शिव बाबू सोनकर, मो. समीर, और अर्जुन भारतीय को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक कारतूस और लूट के पैसे बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि ड्राइवर शिव बाबू सोनकर ने इस घटना की रेकी की थी।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 309(4), 317(3), 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से शिवम सिंह उर्फ अंकुश का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद