प्रतापगढ़ विकास करने की थी कसम खाई प्रधानपति सजन लाल गौतम की मेहनत रंग लाई
प्रतापगढ़ विकास करने की थी कसम खाई प्रधानपति सजन लाल गौतम की मेहनत रंग लाई
जनपद प्रतापगढ़ ख़बर है बिहार ब्लाक के ग्राम पंचायत सराय इद्रावत से यहां पर प्रधानपति सजन लाल गौतम के कुशल नेतृत्व में बहुत कम समय में ही अपने गांव में विकास कार्य कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इनके जज्बे व हौसले की बदौलत गांव में विकास कार्यों की गंगा बह रही चारों ओर ताबड़तोड़ विकास कार्यों का कार्य चल रहा है प्रधान पति सजन लाल गौतम से खास मुलाकात में बताया कि इस समय ग्राम सभा सराय इद्रावत के पंडित के पुरवा में पुलिया का निर्माण का कार्य एवं ग्राम पंचायत के रास्तो का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जैसा कि प्रत्येक कार्यों को सफल बनाने में गांव के लोगों का अपार सहयोग प्राप्त हो रहा है व उम्मीद है कि जल्द से जल्द हो रहे कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा पुलिया के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों में खुशहाली का माहौल देखने को मिल रहा हैं। जानकारी के क्रम में यह भी बताया कि बेहतर विकास व स्वच्छता एवं ग्राम सभा को चमकाने का पूरा प्रयास रहेगा
बता दें कि बिहार ब्लाक के ग्राम पंचायत सराय इद्रावत गांव की जहां पर सरकार द्वारा संचालित हो रही सभी योजनाओं का लाभ गांव के प्रत्येक व्यक्तियों को दिलाने का कार्य खुद सजन लाल कमान संभालें हुए हैं ताबड़तोड़ कड़ी मेहनत मशक्कत का नतीजा यह रहा कि कई नए कार्यों की सौगात देने का कार्य किया है बरसात को मद्देनजर स्वच्छ भारत मिशन की के अन्तर्गत इस समय गांव की नालियों की साफ सफाई दवे का छिड़काव व मरम्मत आदि कार्यों पर भी विशेष ध्यान दें रहे हैं जानकारी के अनुसार गांव में कई वर्षों से अधूरे पड़े विकास कार्यों को कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधानपति सजन लाल गौतम के नेतृत्व में पुनित कार्यों एवं विकास वादी सोच के चलते क्षेत्र में इनकी भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।