•   Saturday, 05 Apr, 2025
Headless body of a woman found in a suitcase in Bombay Janta Express causing commotion in the train

बॉम्बे जनता एक्सप्रेस में सूटकेस में मिला महिला का सिर कटा शव ट्रेन में मचा हड़कंप

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बॉम्बे जनता एक्सप्रेस में सूटकेस में मिला महिला का सिर कटा शव ट्रेन में मचा हड़कंप

मिर्जापुर।चुनार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह सात बजे बाम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी के शौचालय के पास लाल कलर सूटकेस में महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस शव कब्जे में शिनाख्त कराने में जुट गई है। दिल्ली की ओर जाने वाली बांबे जनता एक्सप्रेस चुनार जंक्शन पर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह पांच बजकर पांच मिनट है। ट्रेन दो घंटे विलंब से सात बजकर पांच मिनट पर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। चुनार आरपीएफ प्रभारी मोहम्मद सालिक ने बताया कि पटना से मुंबई जा रही बाम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी के एक यात्री ने सुबह पांच बजे कंट्रोल रुम को सूचना दी कि शौचालय के पास एक लावारिस सूटकेस पड़ा है। कंट्रोल रुम से मिली सूचना के आधार पर जब सुबह लगभग सात बजे ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो सूटकेस को बाहर निकाला गया। सूटकेश की तलाशी ली गई तो उसमे एक महिला की सिर कटी लाश मिली। सूटकेस उतारने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। शव अर्द्धनग्न अवस्था में था, चूड़ी और अन्य ज़ेवर से किसी विवाहिता का शव प्रतीत हो रहा है। जिसकी उम्र लगभग 30 साल लग रही है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज से अपराधी का पता लगाया जा रहा है। पहचान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)