मिर्जापुर आईटीआई कालेज के मार्ग में फैला कीचड़ छात्रों का आवागमन हुआ मुश्किल


मिर्जापुर आईटीआई कालेज के मार्ग में फैला कीचड़ छात्रों का आवागमन हुआ मुश्किल
ग्राम-बभुईली खास,विकास खण्ड-जमालपुर,मीरजापुर में बहुत दिनों से अधूरे पड़े आईटीआई कालेज का निर्माण कार्य काफी जद्दोजहद के बाद पूरा भी हो गया और इस वर्ष से छात्रों का प्रथम चरण का नामांकन भी प्रारंभ हो गया है।सितंबर माह के अंत तक नामांकन पुरा होने के साथ ही यहां पढ़ाई भी प्रारंभ हो जाएगी।लेकिन कालेज का दूर्भाग्य कहें या यहां के पढ़ने वाले छात्रों की बदनसीबी कि यहां कालेज तक पहुंचने के लिए कोई उचित मार्ग तक नहीं है।कालेज के छात्रों सहित यहां के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को पहाड़ी उबड़-खाबड़,कीचड़ भरे मार्गों से होते हुए किसी तरह से यहां तक पहुंचना पड़ता है।भुईली खास गांव के इस पहाड़ी बस्ती में आईटीआई कालेज सहित डिग्री कालेज,पानी टंकी,ट्यूबवेल आदि प्रमुख संस्थान होने के बावजूद भी कोई ढंग का मार्ग नहीं है,जो एकमात्र मार्ग है भी उस पर बारहों मास कीचड़ ही फैला रहता है।कालेज के अध्यापकों,कर्मचारियों से बातचीत करने पर भी मार्ग के समस्या को लेकर ही चिंता व्यक्त किया गया तथा मार्ग के निर्माण की मांग किया गया। अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि जिस तरह वर्षों से अधूरे पड़े आईटीआई कालेज के अधूरे निर्माण को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कराकर पढ़ाई प्रारंभ कराया गया उसी तरह से कालेज तक पहुंचने वाले कीचड़ भरे मार्ग को भी संज्ञान में लेकर छात्रों सहित अन्य सभी लोगों के आवागमन योग्य मार्ग बनाये जाने की जरूरत है। धन्यवाद
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
