•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Huge crowd gathered at the 106th annual Urs organized at Daulat Mazar Shahs Dargah Sharif

दौलत मजार शाह की दरगाह शरीफ पर 106वें सालाना उर्स का आयोजन पर उमड़ी भीड़

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दौलत मजार शाह की दरगाह शरीफ पर 106वें सालाना उर्स का आयोजन पर उमड़ी भीड़ 

प्रयागराज। वाराणसी की आवाज करेलाबाग बालू मण्डी स्थित हरी मस्जिद और दौलत मजार शाह की दरगाह शरीफ पर 106वें सालाना उर्स का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिल्हिज्जा के चांद की 23 तारीख को गुसल शरीफ और 24 तारीख को बाद नमाज जोहर महिफिले शमा का आयोजन हुआ। इसके बाद कुल शरीफ की फतियाह खानी का भी आयोजन किया गया। 

उर्स के आयोजन में दरगाह शरीफ के खादिम मौलाना अरशद नियाज़ी और मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद क़ासिम ने विशेष भूमिका निभाई। इस मौके पर मुतवल्ली मोहम्मद आलम की खिदमत भी सराहनीय रही। आयोजन में शामिन नियाज़ी, तौफीक नियाज़ी, इम्तियाज नियाज़ी, उमर सिद्दीकी, अकबर सिद्दीकी, फैजान, जीशान, और इरफान समेत कई अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।

हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स के मौके पर महफ़िल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। महफ़िल में नात और कव्वाली का आयोजन हुआ, जिसमें आए हुए विभिन्न क्षेत्रों से जायरीनों ने दरगाह शरीफ में फातिहा पढ़ जियारत किया। कव्वालों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को सूफियाना बना दिया।

उर्स के दौरान दरगाह और मस्जिद को विशेष रूप से सजाया गया था। सजावट की खूबसूरती ने लोगों का ध्यान खींचा। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और अपनी मन्नतें मांगी। 

खादिम मौलाना अरशद नियाज़ी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि यह उर्स सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि इसे आपसी भाईचारे और सद्भावना का प्रतीक भी माना जाता है।

कार्यक्रम के अंत में कुल शरीफ की फतियाह खानी हुई, जिसमें मौलाना मोहम्मद क़ासिम ने दुआ की। इस मौके पर मौलाना ने कहा कि हमें अपने जीवन में सदैव नेक कार्य करने चाहिए और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। 

उर्स के सफल आयोजन के लिए सभी ने दरगाह और मस्जिद की प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया। आयोजन में शामिल हुए लोगों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि यह उर्स हमेशा की तरह उनकी आत्मा को शांति और सुकून प्रदान करता है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)