•   Saturday, 05 Apr, 2025
Husband of group friend is selling childrens government ration officer should stay in the matter and

समूह सखी का पति बेच रहा बच्चों का सरकारी राशन गमनमामले में रहें जाचं करता अधिकारी कुमकणं निर्दा में उच्च अधिकारी मस्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

समूह सखी का पति बेच रहा बच्चों का सरकारी राशन गमनमामले में रहें जाचं करता अधिकारी कुमकणं निर्दा में उच्च अधिकारी मस्त

विभाग कब जागेगा, लिपापोती करने वाले पर होगी कार्यवाही

 बने जाचं कर्ता अधिकारी ने कहा  मेरा हो गया है टा्न्सफर


मिर्जापुर नारायनपुर! वाराणसी की आवाज। शासन द्वारा बच्चों के लिए भले ही भरपूर मात्रा में ड्राई राशन मुहैया कराए जा रहा हो लेकिन सखी समूह के पति द्वारा राशन उचित दामों में बेच दिया जा रहा है।     
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनार थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरिया विकास खंड नरायनपुर के सखी समूह के पति सत्यपाल साहनी उर्फ नेपाली के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र का पुष्टाहार बेचने का एक वीडियो कुछ दिनो पहले सोशल मीडिया पर 15 जून की सुबह तेजी से वायरल हुआ था। उक्त प्रकरण को सीडीपीओ मीना गुप्ता ने मामले को संज्ञान लेते हुऐ बताया कि मैं उक्त मामले को जॉच कर नोटिस जारी किया गया है। वही इस प्रकण में पुछे जाने पर खंड विकास अधिकारी नरायनपुर ने बताया कि मै जाचं करता हूँ। देर का क्या कारण है यह एश प्रशन्न बना हुआ है।क्षेत्र में तरह तरह चर्चा हो रही है ऐसे में जनपद के उच्चा अधिकारी का ध्यान आकर्षित इस ओर  ।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)