मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत


मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत
मिर्जापुर:- स्थानीय थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी अंतर्गत विशेषरपुर माफी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में अंदर से बन्द कमरे में एक साथ सोए पति पत्नी की मौत हो गयी।मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी चुनाव व अदलहाट पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की कार्यवाही पूरी होने के बाद शव का पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर माफी गांव निवासी बुद्धू सेठ पुत्र स्व0अमरनाथ सेठ उम्र 35 वर्ष व पत्नी रानी देवी उम्र 33 वर्ष मंगलवार के रात एक साथ खाना खाकर नित्य की भांति कमरें में सोने चले गए।
बुद्धवार को दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे तक दरवाजा नहीं खुला तो मृतक के भाई का लड़का शनी सेठ बाहर से आवाज लगाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर वह परिजनों को सूचित किया ।
तब परिजन परेशान होकर
किसी तरह से दरवाजा खोलकर देखा गया तो पति-पत्नी दोनो मृत अवस्था में निर्वस्त्र बिस्तर पर पड़े हुए थे।
परिजनों के द्वारा घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक अदलहाट विजय कुमार चौरसिया व चौकी प्रभारी नरायनपुर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।जहां जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।मृतक के बड़ेभाई रामजी सेठ की तहरीर पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की शादी के 15 वर्ष पूरे हो चुके हैं। जिन्हें अभी तक कोई सन्तान नहीं था।
क्षेत्राधिकारी चुनार सचिदानन्द नंद राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसी अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
