मिर्जापुर नही मिला काम तो बन गया बिजली विभाग कर्मचारी कर बैठ लाखो की ठगी


मिर्जापुर नही मिला काम तो बन गया बिजली विभाग कर्मचारी कर बैठ लाखो की ठगी
अदलहाट:- मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव में अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर गांव के लोगो से गलत तरीके से पैसा लेकर हुआ फ़रार दो दिन छानबीन करने पर बिजली विभाग के ही एक कर्मचारी अमित कुमार जी द्वारा पास के मठना गांव में पकड़ कर नरायनपुर पावर हाउस पर ला कर पूछताछ करने पर आशीष तिवारी पुत्र स्वo भातवर तिवारी बताया रहने वाला कछवा बाजार अपने आप को बिजली विभाग कर्मचारी बताने लगा ये व्यक्ति अन्य गांव में भी पैसा लेकर भाग चुका है इसके पहले पड़ाव चंदौली में भी कई जगहों पर अपना हाथ साफ कर चुका है नरायनपुर के पावर हाउस के सभी कर्मचारियों द्वारा स्थानीय चौकी पर आरोपी को पुलिसः के हवाले कर एप्लिकेशन भी दिया गया पास के हर गांव में सूचित कर दिया गया बिजली विभाग सबन्धित द्वारा कोई आप से पैसा मांगता है तो इसकी जांच पड़ताल कर के ही दे
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
