रेलवे स्टेशन पर अवैध कछुआ तस्करी का भंडाफोड़
रेलवे स्टेशन पर अवैध कछुआ तस्करी का भंडाफोड़
प्रयागराज। रेलवे स्टेशन पर बढ़ती चोरी की घटनाओं और अवैध तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान में जीआरपी प्रयागराज की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी सुनीता सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय की अगुवाई में क्यूआरटी ने स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी।
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर गुड़्डू कंजड़ (20 वर्ष) और आकाश कंजड़ (18 वर्ष) को पकड़ा गया। इनके पास से 10 कछुए बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में पता चला कि ये युवक गंगा नदी से कछुए पकड़कर उन्हें रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के माध्यम से कलकत्ता ले जाकर बेचते थे, जिससे प्राप्त पैसे का उपयोग वे अपने ऐशो-आराम और नशे के लिए करते थे।
उक्त आरोपियों को वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया है, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद