महाकुम्भ 2025 स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक निजी अस्पतालों को तैयारियों के निर्देश


महाकुम्भ 2025 स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक निजी अस्पतालों को तैयारियों के निर्देश
प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 के आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में संगम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य महाकुम्भ मेले के दौरान आकस्मिक चिकित्सा स्थितियों में जिला के निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि महाकुम्भ का आयोजन विश्व के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है, और ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों से मेले के दौरान चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं और उनकी सेवा करना हमारी परंपरा रही है। मण्डलायुक्त ने अस्पतालों को निर्देश दिए कि वे अपने संस्थानों में बेड, डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं की मैपिंग करें और ओपीडी का रोस्टर तैयार करें। इसके साथ ही जनवरी 2025 से पहले मानक के अनुरूप ब्लड स्टॉक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।
कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि शासन द्वारा महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों पर विस्तृत योजना बनाई जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग प्रमुख सचिव स्तर पर हो रही है। उन्होंने कहा कि विशेष स्नान तिथियों के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी निजी अस्पताल पर्याप्त संख्या में बेड और अन्य सुविधाओं को रिजर्व में रखें।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने भी सभी निजी अस्पतालों से बेड की संख्या और अन्य सुविधाओं की पूरी जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद