•   Sunday, 06 Apr, 2025
In Chandauli Chakia District Joint Hospital the doctor did indecency with the journalist

चन्दौली चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर ने पत्रकार के साथ किया अभद्रता

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर ने पत्रकार के साथ किया अभद्रता

चकिया- स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में शनिवार की शाम अपने निजी कार्य बस पहुंचे टीवी चैनल पत्रकार के साथ इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक सुजीत कुमार पटेल ने अभद्रता से बात करते हुए कक्ष से बाहर जाने को कहा जिसके बाद पत्रकार ने अपना परिचय दिया लेकिन उसके बावजूद डॉक्टर द्वारा यह कहा गया कि हमारे इमरजेंसी में तैनाती के दौरान कोई भी पत्रकार अस्पताल में दिखाई नहीं देता है। जिस पर पत्रकारों में रोष तो हो गया मिस्टर पीड़ित पत्रकार नहीं हो हमसे सीएमओ से बातचीत किया तो उन्होंने रटारटाया जवाब दे दिया कि इस मामले को स्थानीय सीएमएस से अवगत कराएं।

आपको बता दें कि जहां एक तरफ पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर योगी सरकार सख्त है और शासन द्वारा पत्रकारों के साथ समन्वय बनाकर रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद कहीं कहीं शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ती हुई दिखती नजर आ रही है कुछ ऐसा ही मामला शनिवार की शाम चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में उस समय देखने को मिला जब टीवी चैनल के पत्रकार कार्तिकेय पांडेय कुछ कार्य बस जिला चिकित्सालय इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे वहां तैनात चिकित्सक सुजीत कुमार पटेल ने उन्हें अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें बाहर जाने को कहा और चिकित्सक ने कहा कि हमारे इमरजेंसी कक्ष में तैनात रहने के दौरान पहली पत्रकार अस्पताल परिसर में दिखाई नहीं देता है। जिस पर पीड़ित पत्रकार द्वारा मामले की जानकारी मोबाइल फोन से सीएमओ को दी। जिस पर सीएमओ ने उक्त मामले को चकिया सीएमएस अशोक कुमार गौतम को अवगत कराने को कहा। वहीं पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार सहित अन्य पत्रकारों में भी रोष व्याप्त है।

रिपोर्ट- अम्बुज मोदनवाल. संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)