•   Monday, 25 Nov, 2024
In Fatehpur district water is seen filling up in front of the quacks In Fatehpur district water is seen filling up in front of the quacks

फतेहपुर महिला की जान की लगी कीमत पुलिस की मौजूदगी में हुई पूरी सेटिंग इलाज और ऑपरेशन के नाम पर वसूल किए लाखों

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जिले में झोलाछापों के जलवे के आगे पानी भरता नजर आ रहा है स्वास्थ्य महकमा

फतेहपुर महिला की जान की लगी कीमत, पुलिस की मौजूदगी में हुई पूरी सेटिंग इलाज और ऑपरेशन के नाम पर वसूल किए लाखों

सूत्रों की माने तो जिला अस्पताल का चर्चित डॉक्टर पहुंचा था बेहोशी की इंजेक्शन देने

नए सीएमओ के सामने चुनौती बने हुए है झोलाछाप पक्का तालाब इलाके के ओम नर्सिंग होम का मामला

जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पंगू करने में झोलाछापों का बड़ा योगदान रहता है, भोले-भाले मरीजो को किस कदर लूटा जाता है, अगर ये देखना है तो कल की घटी घटना के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, शहर के पक्का तालाब इलाके में ओम हॉस्पिटल एंव प्रसव केंद्र के नाम से चल रहा झोलाछाप अस्पताल में कल एक महिला की मौत हो गई थी, परिजनों ने लावरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया, फिर शुरु होता है असली खेल, महिला की मौत से पहले अस्पताल संचालक परिजनों से करीब एक लाख 50 हजार रुपये वसूल कर चुका था, जानकारी होने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पूरा रायता फैला दिया गया...और बाकायदा बैठकर मृतक महिला के परिजनों को उस महिला की जान की कीमत को रुपयों से तौल दिया गया, मरता क्या ना करता जब पुलिस ही सुलह-समझौता कराएगी तो इंसाफ की आस लोग किससे लगाएंगे, हद तो तब हो गई जो इतनी बड़ी घटना के बाद भी सीएमओ दफ्तर के कानों में जूं तक नही रेंगी...घटना आज हर अखबार की सुर्खी बना हुई है...लेकिन स्वास्थ्य महकमे ने मौके पर जाने तक की जहमत नहीं उठाई, ऐसे में सवाल उठता है कि सिस्टम में बहुत दम होता है।

रिपोर्ट- संदीप शुक्ला. जिला संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)