मिर्जापुर अदलहाट में मनमानी ट्रैक्टर ट्राली ओभर लोड कर चलने से बड़ा हादशा टला बाइक छतिग्रस्त


मिर्जापुर अदलहाट में मनमानी ट्रैक्टर ट्राली ओभर लोड कर चलने से बड़ा हादशा टला बाइक छतिग्रस्त
अदलहाट:- मीरजापुर स्थानीय बाजार के बरेंव रोड मोड़ पर शनिवार को देर रात खड़ी बाइक पर ओवर लोड ट्रैक्टर के चढ़ जाने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
अहरौरा थाना क्षेत्र के रोशनहर ग्राम निवासी अमरनाथ भारती उम्र 23 वर्ष पुत्र शंकर भारती अपने माँ मीना भारती को बाइक से लेकर अदलहाट थाना क्षेत्र के मूसेपुर ग्राम में अपने मामा के यहां जा रहा था,अदलहाट बाजार के बरेंव रोड पर किनारे बाइक खड़ी कर मिठाई लेने लगा ,इस दौरान उसकी मां बाइक के पास खड़ी थी कि बरेंव की ओर से आ रही ओवर लोड ट्रैक्टर इतनी तेज गति से आ रही थी कि ब्रेकर पर उसका इंजन उठ गया और किनारे खड़ी बाइक पर इंजन के नीचे गिरता देख वहां खड़ी मीना भारती हट गई। ट्रैक्टर का इंजन नीचे आते ही बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली वालो ने हद से ज्यादा ओभर लोड ट्राली में लेकर भस्सी ईंट लेकर रोड पर फर्राटे मारते हुए चल रहे है जिससे ओभर लोड ट्राली के बाजार से ट्रैक्टर के 8इंजन का अगला चक्का बराबर उठता गिरता चलता रहता है जिससे बड़ी हादसा हो जाने की आशंका जताते हैं कि शनिवार की रात लगभग 8 बजे स्थानीय बाजार के बरेव रोड पर बरेव के तरफ से ओभर लोड ईट लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही बरेव मोड़ पर पहुँचा की ब्रेकर चढ़ाते वक्त उसका अगला इंजन का पहिया उठ गया जिससे पास में खड़ी बाइक के ऊपर चढ़ गया जिससे बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया संजोग अच्छी थी कि कोई वहाँ पर मौजूद नहीं था नही तो बड़ा हादशा हो सकता था । अगर इन सब ओभर लोड ट्रैक्टर ट्राली पर लगाम नही लगाया गया तो कही बड़ा हादशा हो सकता है ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
