In Mirzapur police station Adalhat Narayanpur fed up with her husband Manju Devi committed suicide after defeating the administration


मिर्जापुर:-थाना अदलहाट नरायनपुर में पति से तंग आकर प्रशासन से भी हारकर मारकर चली मंजू देवी आत्महत्या करने
नरायपुर:- मिर्ज़ापुर मंजू देवी पत्नी धर्मराज ग्राम-छोटा मीरजापुर पो० छोटा मीरजापुर थाना अदलहाट चुनार जिला- मीरजापुर में
मंजू देवी का विवाह हिन्दू धर्म व शास्त्र के अनुसार लगभग 18 वर्ष पूर्व धर्मराज पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम छोटा मीरजापुर, थाना अदलहाट, जिला मीरजापुर के साथ हुआ था व पति के संसर्ग से दो पुत्र 1 युवराज साहनी उम्र लगभग 10 वर्ष, 2- हंसराज उम्र लगभग 7 वर्ष पैदा हुए है। मंजू देवी के पति पूर्व में दुबई में काम करते थे, लेकिन 6-7 साल हुए दुबई से वापस आ गये व भवन निर्माण का ठेका लेकर काम करते हैं, लेकिन जब से मंजू देवी के पति भारत वापस आये हैं. उनके स्वभाव में परिवर्तन हो गया है व मंजूदेवी की सास शान्ति देवी, देवर प्रमोद, भतीजे गौतम पुत्र राजकुमार साहनी, चचेरे देवर अशोककुमार पुत्र शिवमूरत व ससुर राजकुमार पुत्र रामजी निवासीगण - छोटा मीरजापुर, थाना अदलहाट के बहकावे में होकर बराबर पूरी तरह से मारते पिटते रहते हैं मंजू देवी के पति धर्मराज मंजूदेवी से कहते हैं कि अपने नाम से 2 लाख रूपया नगद दिलवाओ वरना घर से निकाल देंगे मंजू देवी अपने माइके जाने के लिए घर से बाहर निकल रही थी, तभी हमारे पति, देवर, और सासु माँ मंजू देवी को बात-बात में गाली-गलौज करने और मारने-पीटने भी लगे रोड के किनारे आते-जाते लोग देख भी रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
मंजू के पति धर्मराज व ससुराल वाले प्रार्थिनी से कहते हैं कि अपने घर से 2 लाख रूपया नगद दिलवाओ वरना घर से निकाल देंगे व उक्त सभी लोगों ने दिनांक 26.09.2019 03.10.2019, 10. 10.2021 को भी इसी बात को लकर मारापीटा था। मंजू ने इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में प्रार्थना पत्र भी दिया। मंजू का देवर प्रमोद मंजू के साथ कई बार अश्लील हरकत कर चुका है व मंजू को कई बार ब्लाउज में हाथ लगा व इज्जत लूटना चाहता था। मंजू देवी ने जब अपने पति से कहती है तो पति भी पत्नी मंजू देवी की बात न मानकर अपने भाई का बात मानकर मंजू देवी व बच्चों को ही मरता था जिसका वीडियो भी देश विदेश वायरल हो चुका भी है इसके बाद भी प्रशासन हाथ पे हाथ धरि बैठी क्या प्रशासन मंजूदेवी व बच्चों के मौत का जिमेदार रहेगी या समय से पहले मंजूदेवी को इंसाफ दिलाएगी है प्रशासन की लापरवाही देख कर उम्मीद हार कर कई बार आत्महत्या भी करने की कोशिश कर चुकी है मंजू देवी द्वारा सूचित किया गया अगर न्याय नही मिला तो मैं अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लुंगी
कई बार तो कड़कड़ाती ठंड में मार पीट कर रात को घर से बाहर निकल देता था और धमकी भी देता डीजल पेट्रोल छिड़क कर मार दूंगा यह धमकी देते हुए सभी लोंग कहने लगे कि अब यदि मंजू ससुराल आयी तो जान से मार देंगे मंजू ने देवर की हरकत से भयभीत हैं व मंजू के साथ प्रमोद बलात्कार भी कर सकता है व पति तथा ससुराल के लोंग हत्या भी कर सकते हैं व धमकी देते हैं कि चाहे हम लोंगो को जेल हो या फांसी हो जाये तुम्हारी जान लेकर ही रहेंगे। मंजू देवी कोई काम-काज नहीं करती है तभी से माता-पिता के घर पर आकर पड़ी है। मंजू के पति ठेकेदारी करके लगभग 60-70 हजार रूपया महीना कमाते है लेकिन पत्नी मंजू देवी व बच्चों को कोई खर्च नही देता पीड़ित महिला मंजू देवी ने माननीय महोदय डीएम,माननीय महोदय प्रधानमंत्री, माननीय महोदय मुख्यमंत्री जी से विनम्र निवेदन करती है
पति से पत्नी व बच्चों को भरण-पोषण करने हेतु 15,000/ रू० प्रतिमाह दिलाये जाने का आदेश किया जाना न्यायहित में आवश्यक एवं न्याय संगत है।अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के भरण-पोषण हेतु प्रार्थिनी को 5,000/- रू० व दोनों बच्चों को 10,000/- रू० कुल 15,000/- रू० प्रतिमाह मंजूदेवी के पति से भरण-पोषण का आदेश कर पीड़ित महिला मंजूदेवी के साथ न्याय करने की कृपा करे।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
