•   Tuesday, 26 Nov, 2024
In Prayagraj Phoolpur the steering of the school bus failed and dozens of students were injured

प्रयागराज फूलपुर में स्कूल बस की स्टेरिंग हुई फ़ेल चोटिल हुए दर्जनों छात्र छात्राएं

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज फूलपुर में स्कूल बस की स्टेरिंग हुई फ़ेल चोटिल हुए दर्जनों छात्र छात्राएं 

 प्रयागराज फूलपुर से स्कूल के बच्चों को लेकर अंदावा जा रही स्कूल बस की अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने से सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर रुक गई। गनीमत रही की बस चार फीट गहरे खेत के गड्ढे में फंसने से रुक गई, नहीं तो किसी भी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। बस के अचानक गड्ढे में जाने से उसमें बैठे दर्जनों छात्र छात्राएं चोटिल हो गए। जिन्हें ग्रामीण व अभिभावकों की मदद से स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया।
गुरुवार सुबह अंदावा स्थित एम आर एस स्कूल की बस फूलपुर, इफको, बाबूगंज,चिरौडा, आदि स्थानों से बच्चों को लेकर जैसे ही बगई खुर्द गांव के सामने पहुंची ही थी कि अचानक बस की स्टेरिंग फेल हो गई। इससे तेज रफ्तार बस सड़क के किनारे खेत के चार फीट गहरे गड्ढे में जाकर एक तरफ झुक गई। अचानक बस में हुए इस तरह के हादसे से बैठे बच्चे सहम उठे। जहां कई छात्र छात्राओं को हल्की चोटें आ गई। सूचना पर पहुंचे बाबूगंज बाजार निवासी अभिभावक अमर बहादुर ने बताया कि बस में बाबूगंज के कक्षा दसवीं के अनुज कुमार यादव, आकाश कुमार, आदर्श कुमार, तथा 11वीं कक्षा के साक्षी, मनजीत कुमार गुप्ता, नौवी कक्षा की शैलजा यादव, तथा आठवीं कक्षा की सृष्टि यादव को हल्की चोटें आई, जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के बाद सभी अभिभावक अपने घर लेकर चले गए। वही शेष बच्चों को स्कूल द्वारा दूसरी बस मंगवा कर उन्हें उनके घर भेज दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि महंगी फीस व प्रत्येक महीने वाहन शुल्क के नाम पर वसूली जाने वाली धनराशि से विद्यालय प्रबंधन वाहनों की समय-समय पर फिटनेस की जांच नहीं कराते हैं।जिससे इस तरह की घटनाएं के आम हो गई हैं। बाबूगंज बाजार निवासी अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबूगंज, फूलपुर झूंसी क्षेत्र में दर्जनों विद्यालयों में खटारा अप्पे,ई रिक्शा तथा मैजिक वाहनों से बच्चों को मानक के विपरीत बैठाकर उनके जीवन से खिलवाड़ करते हुए भारी भरकम पीस वसूली जा रही है। जबकि शासन द्वारा निर्देश है कि समय-समय पर विद्यालयों में संभागीय परिवहन विभाग द्वारा कैंप लगाकर सुरक्षित यातायात व विद्यालय प्रबंधन को ऐसे वाहनों को न चलने के लिए निर्देश देने चाहिए।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)