प्रयागराज पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित युवक को गिरफ्तार


चोरी के सामान के साथ एक युवक गिरफ्तार, 4 जिंदा बम बरामद
प्रयागराज: पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित युवक को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवक के कब्जे से चोरी किए गए सामान को बेचने से प्राप्त नकदी 2350 रुपये और 4 अवैध देशी जिंदा बम बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार युवक की पहचान शिवा (20 वर्ष) निवासी मनौरी गांव, धरिकार बस्ती के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी कुसवां फाटक के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी के बाद आरोपी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अतिरिक्त मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित नेटवर्क का खुलासा हो सके।
गिरफ्तारी और बरामदगी में चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद