•   Monday, 25 Nov, 2024
In Prayagraj Puramufti police station took action against illegal mining and seized JCB and dumper

प्रयागराज में थाना पूरामुफ्ती पुलिस ने अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, जेसीबी और डंपर सीज

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज में थाना पूरामुफ्ती पुलिस ने अवैध खनन पर पुलिस की कार्रवाई, जेसीबी और डंपर सीज

प्रयागराज:- थाना पूरामुफ्ती पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बेगमपुर में छापा मारा। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां अवैध खनन में उपयोग हो रहे 2 जेसीबी और 3 डंपर मौके पर पाए गए।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराया। बताया जा रहा है कि ये वाहन अवैध खनन गतिविधियों में इस्तेमाल किए जा रहे थे।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वरुण कान्त प्रताप सिंह, सुशील कुमार, प्रतीक सोनकर, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक विश्वास, हेड कांस्टेबल देवराज सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह, राहुल सिंह और अनिल कुमार शामिल थे।

पुलिस ने संबंधित वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है और मामले की आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है और पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)