प्रयागराज में राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालू ने की आयुष खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभागों की समीक्षा
प्रयागराज में राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालू ने की आयुष खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभागों की समीक्षा
प्रयागराज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ०प्र० डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालू’ ने मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने आयुर्वेद विभाग की समीक्षा करते हुए अस्पतालों में जमीन, दवा की उपलब्धता, ओपीडी, हर्बल गार्डन, और प्रस्तावित 50 बेड के अस्पताल की प्रगति के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
मंत्री ने होम्योपैथ विभाग की समीक्षा करते हुए अस्पतालों के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने, हाईकोर्ट के होम्योपैथी अस्पताल में ज्यादा ओपीडी के लिए दवाओं की डिमांड भेजने और महाकुंभ मेले के दृष्टिगत अस्थायी कैम्प की तैयारी करने के निर्देश दिए। यूनानी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वसीम अहमद को निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने सैम्पल की गुणवत्ता, मिलावट की संभावना वाले स्थानों से सैम्पल कलेक्ट करने और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को मिलावट की जांच के तरीकों के बारे में जागरूक करने और निर्माणाधीन लैब की प्रगति की जानकारी ली।
औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दुकानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शारदा प्रसाद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज