सोनभद्र पिपरी में नगर वासियों ने मिल बैठक कर विभाग द्वारा जारी नोटिस का विरोध किया


सोनभद्र पिपरी में नगर वासियों ने मिल बैठक कर विभाग द्वारा जारी नोटिस का विरोध किया
रिहंद अधिशासी अभियंता रिहंद कॉलोनी सिविल अनुरक्षण खंड उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड पिपरी सोनभद्र के द्वारा दिए गए नोटिस को पिपरी चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह जी ने बताया फर्जी ।
पिपरी सोनभद्र , अनुज कुमार जायसवाल , रिहंद कॉलोनी सिपरी में निगमिय आवाज को कब्जा कर अवैध रूप से रह रहे सभी व्यक्तियों बाहरी व्यक्ति ठेकेदार सेवानिवृत्त कार्मिक को 10 दिन की मोहलत देते हुए खाली करने का आदेश दिया गया ।
इस संबंध में 24 मई की शाम 6:00 बजे से पिपरी चौराहे के पास बैठक किया गया जिसमें पिपरी के समाजसेवी एवं सैकड़ों की संख्या में पिपरी नगर वासियों ने बैठक में हिस्सा लिया ।
और सभी ने विभाग द्वारा की जा रही इस एकतरफा कार्यवाही एवं तानाशाही रवैया का पुरजोर विरोध किया पिपरी चेयरमैन के छोटे भाई समाजसेवी रिंकू सिंह के द्वारा अपने अंगूठे को ब्लेड से काट कर खून से अपने मस्तक तिलक करते हुए कहा कि यदि पिपरी नगर में एक भी घर खाली कराया गया तो हम सब इस इसका जोरदार विरोध करेंगे चेयरमैन दिगविजय प्रताप सिंह से पत्रकार ने इस संबंध में पूछा कि क्या आप की बात जिला अधिकारी महोदय सोनभद्र जी से हुई है तो उन्होंने बीजेपी जिला अध्यक्ष का नाम लेते हुए कहा कि उनकी बात फोन से जिला अधिकारी महोदय जी से हुई थी ।
डीएम साहब ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है ।
आप सब के साथ संबंधित विभाग अन्याय कर रहा है बैठक में वरिष्ठ नेता कन्हैया चौबे ,सभासद अख्तर अली ,गोपाल तिवारी ,मनोज त्रिपाठी ,एडवोकेट अनिल कुशवाहा ,परमात्मा सिंह ,पूर्व डी आर ओ अर्जुन सिंह, अबरार अहमद ,मुन्ना झारखंडी ,वरिष्ठ पत्रकार शिव जलालुद्दीन सहित नगर के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने विचार प्रकट कर विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही का विरोध किया ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
