धर्म रक्षार्थ गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के द्वारा सोनभद्र में मानवीय संतति रक्षण के लिए लिया गया संकल्प


धर्म रक्षार्थ गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के द्वारा सोनभद्र में मानवीय
संतति रक्षण के लिए लिया गया संकल्प
सोनभद्र। मानवीय संततिरक्षण के साथ-साथ सत्य सनातन परंपरा के आधारभूत स्तंभों के संवर्धन में लगी प्रकृति, सृष्टि, संस्कृति, संस्कार, के साथ पर्यावरण व पर्यटन संरक्षण व संवर्धन को समर्पित गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट का प्रशासनिक कार्यालय श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर धर्म रक्षार्थ वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर उरमौरा स्थित सौम्या हॉस्पिटल के प्रथम तल महिंद्रा एजेंसी के बगल में आज से संचालित हुआ
इसमें सर्वप्रथम गणेश अंबिका पूजन के साथ शुरु श्री राम नाम संकीर्तन सुन्दरकाण्ड पाठ समापन के उपरांत उद्घाटन दिगंबर पूज्य वैष्णव संत मनीराम दास जी महाराज दिल्ली ने नारियल तोड़ पूजन-अर्चन दीप प्रज्वलित कर किया इसके उपरांत ट्रस्ट के सानिध्य से सौम्या अस्पताल की टीम के कुशल चिकित्सकों द्वारा यहां लोगों की स्वास्थ्य जांच और औषधि उपचार करने की व्यवस्था कि गयी जो आकर्षित कर रही है और इसके साथ ट्रस्ट के कार्यों से संबंधित लगे पोस्टर व होल्डिंग का अवलोकन किया और देव दुर्लभ ऋषियों की तपस्थली का सरोकार पाने की लालसा के साथ अगली यात्रा में प्रतिभाग की वचनबद्धता दोहराई और लोगों ने इस संस्था के कार्य व्यवहार में अपना प्रतिभाग प्रदान करने का वचन दे दिया ।
इस मौके पर गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे संपादकीय प्रमुख धर्मेंद्र कुमार पांडे राजू सचिव सुनील कुमार चौबे कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह स्वस्थ समाज के चिंतक डॉक्टर प्रदीप पांडे अरुण कुमार चतुर्वेदी सेवानिवृत्ति खंड विकास अधिकारी हरिशंकर देव पांडे डॉक्टर सपना सिंह डॉक्टर राकेश रोशन राजेश्वर प्रसाद मौर्य के साथ गणमान्य जनों की उपस्थित पप्पू दूबे राकेश देव पाण्डेय, अजय गुप्ता अवधेश चौबे बैकुंठ शुक्ल अमीत मिश्र अमरेश चेरो योगेंद्र बिन्द पंकज पाण्डेय रमेश चौबे सहीत ट्रस्ट परिवार व सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
