कर्नलगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में हत्या का आरोपी गिरफ्तार आलाकत्ल ईंट और नकद बरामद


कर्नलगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में हत्या का आरोपी गिरफ्तार आलाकत्ल ईंट और नकद बरामद
प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी नगर की संयुक्त टीम ने एक हत्या के मामले में आरोपी नरेंद्र भारतीया उर्फ चिरकू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट और 245 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी 16 अक्टूबर 2024 को हुई।
घटना 10 अक्टूबर 2024 की है जब मम्फोर्डगंज इलाके में सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने पाया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोटें हैं। बाद में मृतक की पहचान रंजीत भारतीया (35) के रूप में हुई, जो पुराना मम्फोर्डगंज का निवासी था। रंजीत की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
अभियुक्त की पहचान करने में पुलिस ने ICCC और ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी नरेंद्र भारतीया को बीएसएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान नरेंद्र ने बताया कि वह मजदूरी करता है और मृतक रंजीत से रुपयों के लेन-देन को लेकर उसका विवाद चल रहा था। इसी कारण उसने रंजीत की हत्या कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ मु.अ.सं. 412/2024 धारा-103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह और एसओजी नगर के उपनिरीक्षक आशीष चौबे सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद