नैनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार नशीली दवाइयां और स्कूटी बरामद


नैनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार नशीली दवाइयां और स्कूटी बरामद
प्रयागराज। 17 अक्टूबर 2024: नैनी थाना और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों - दीपचंद्र, आमिर खान और शाहरुख खान को इंदलपुर के पास स्थित नैनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाइयां, नकद राशि और एक स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस ने इनके पास से 122 शीशी लीजेसिक, बुप्रेनॉरफिन इंजेक्शन (2 एमएल) और 102 शीशी एविल इंजेक्शन (10 एमएल) के साथ अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं, जैसे डिस्पोजेबल सिरिंज, तीन मोबाइल फोन और ₹1,010 नकद बरामद किए हैं। घटना में प्रयुक्त स्कूटी (नंबर UP70CQ9916) भी जब्त की गई। इन गिरफ्तारियों के आधार पर थाना नैनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि वे नशे के लिए इन इंजेक्शनों का उपयोग करते थे और उन्हें महंगे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। यह उनके जीवनयापन का प्रमुख साधन था, और उनसे बरामद राशि भी इसी नशे के कारोबार से अर्जित की गई थी।
बरामद सामग्रियों में दीपचंद्र से 52 शीशी, आदम खान से 28 शीशी और शाहरुख खान से 32 शीशी LEEJESIC व AVIL Injection जब्त किए गए हैं। तीनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई में नैनी थाना के उप निरीक्षक चंद्रिका यादव, उप निरीक्षक राहुल कुमार सिंह और उप निरीक्षक नवीन सिंह SOG यमुनानगर के सहित 14 पुलिस अधिकारी शामिल थे। पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना की जा रही है, क्योंकि इससे नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार हुआ है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद