•   Monday, 25 Nov, 2024
In a review meeting of the Police Commissioner instructions were given to the officers to strengthen

महाकुंभ 2025 यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस आयुक्त की समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिए निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महाकुंभ 2025 यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस आयुक्त की समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रयागराज:- महाकुंभ 2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के मद्देनजर त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने नगर क्षेत्र और कुंभ मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान सुदृढ़ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के सुगम व सुरक्षित आवागमन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रमुख बिंदु

बैठक में पुलिस आयुक्त ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। उन्होंने तीर्थयात्रियों के लिए प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रबंधन की समीक्षा करते हुए मेला क्षेत्र के मार्गों को बाधा रहित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

नगर क्षेत्र में यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले कारणों की पहचान कर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि आमजन के लिए यातायात को सुगम बनाया जा सके।

ट्रैफिक जाम से निपटने की कार्ययोजना: नगर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या पर गंभीर चर्चा हुई। ई-रिक्शा और ऑटो जैसे वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक प्रभावी कार्ययोजना विकसित करने के निर्देश दिए गए।

तकनीकी सहायता से निगरानी: सुचारु यातायात प्रबंधन के लिए Integrated Command and Control Centre (ICCC) के हाई-रिजोल्यूशन कैमरों का उपयोग और उनकी सतत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

गश्त को प्रभावी बनाने पर जोर: कमिश्नरेट प्रयागराज की यातायात व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस को प्रभावी गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उच्च अधिकारियों की उपस्थिति

समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज एन कोलांची, पुलिस उपायुक्त कुंभ सिद्धार्थ शंकर मीणा, गंगानगर के पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह, नगर पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती, यमुनानगर पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव, यातायात पुलिस उपायुक्त नीरज कुमार पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कुलदीप सिंह और समस्त यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे।

बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि कुंभ मेला क्षेत्र के लिए समर्पित यातायात व्यवस्था को जन सहयोग और तकनीकी साधनों के माध्यम से सुगम बनाया जाए। इसके साथ ही, नगर क्षेत्र में नियमित यातायात के संचालन के लिए त्वरित समाधान और प्रभावी योजना तैयार की जाएगी।

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए प्रयागराज पुलिस प्रशासन हर पहलू पर तैयारी कर रहा है। यह बैठक उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)