•   Monday, 25 Nov, 2024
In broad daylight in Prayagraj Gangapar area a masked miscreant shot at the advocate of the District

प्रयागराज गंगापार इलाके में दिनदहाड़े जिला न्यायालय के अधिवक्ता पर नकाबपोश बदमाश ने पीछे से गोली मारकर फरार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज गंगापार इलाके में शुक्रवार सुबह जिला न्यायालय के अधिवक्ता पर नकाबपोश बदमाश ने पीछे से गोली मारकर फरार हो गया। 

अधिवक्ता को गंभीर हालत में इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली किसने और क्यों मारी अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
गंगापार इलाके में उतरांव थाना क्षेत्र के सिठौली गांव के रहने वाले 45 वर्षीय इंद्रदेव यादव पुत्र उद्रेश कुमार
यादव जिला न्यायालय में अधिवक्ता हैं। शुक्रवार की सुबह वह गांव के तिराहे से चाय पीकर घर वापस लौट रहे
थे। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से पैदल इंद्रदेव के पास पहुंचा।

उसने इंद्रदेव को रुकने के लिए कहा। जब तक इंद्रदेव कुछ समझ पाते अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पीठ पर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह पैदल ही भागा।

कुछ दूर पर खड़े नकाबपोश बाइक सवार ने उसे बाइक पर बैठाकर फूलपुर की तरफ भाग निकला एसआरएन अस्पताल में भर्ती : उधर गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों के साथ ही इंद्रदेव के परिवार के लोग भी पहुंचे तो देखा वे लहूलुहान हालत में पड़े थे। उतरांव पुलिस को सूचना देने के बाद स्वजन इंद्रदेव को लेकर शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन अस्पताल) ले गए। वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना पाकर उतरांव के थानाध्यक्ष श्रवण कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। वारदात स्थल पर एक जिंदा कारतूस
मिला। पुलिस वारदात स्थल की जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)