ब्रह्मोस और स्टेयर्स के सहयोग से सनबीम सनसिटी के प्रांगण में 850 बालिकाओं ने योग व आत्मरक्षा के गुण सीखे


ब्रह्मोस और स्टेयर्स के सहयोग से सनबीम सनसिटी के प्रांगण में 850 बालिकाओं ने योग व आत्मरक्षा के गुण सीखे
वाराणसी:- सनबीम ग्रामीण स्कूल ने भारत सरकार के ब्रह्मोस वेंचर व "स्टेयर्स"के तत्वाधान में 'मेंटल टफनेस: थ्रू पॉवर योगा एंड सेल्फ डिफेंस' के दो दिवसीय कार्यशाला का समापन सनबीम सनसिटी के प्रांगण में आज किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 850 से ज्यादा बालिकाओं ने प्रतिभाग कियाI
कल कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती भारती मधोक, स्पोर्ट्स गुरु हिमांशु चतुर्वेदी व स्टेयर्स के फाउंडर श्री सिद्धार्थ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मधोक ने योग शिक्षा के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने योग गुरु महर्षि पतंजलि के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि "योग एक अनुशासन है मन को नियंत्रित करना ही योग में अनुशासित रहना है"। हिमांशु जी ने अपने संबोधन में बच्चों के ऊर्जावान बनकर अपने सफलता के लिए कार्य करने को प्रेरित किया साथ ही सिद्धार्थ जी ने बच्चों को खेल के साथ जुड़कर खुद को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को मानसिक सशक्तिकरण, आत्मरक्षा के कौशल और योग के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने का है। यह कार्यशाला न केवल आत्मरक्षा और योग के माध्यम से लड़कियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करेगी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
