•   Wednesday, 27 Nov, 2024
In the 28th Prayagraj Zone Inter District Annual Football Competition Commissionerate Prayagraj won

28वीं प्रयागराज जोन की अन्तरजनपदीय वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता में कमिश्नरेट प्रयागराज ने पुरूष वर्ग में जीता प्रथम स्थान महिला वर्ग में प्रतापगढ़ विजेता

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

28वीं प्रयागराज जोन की अन्तरजनपदीय वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता में कमिश्नरेट प्रयागराज ने पुरूष वर्ग में जीता प्रथम स्थान महिला वर्ग में प्रतापगढ़ विजेता


प्रयागराज। रिजर्व पुलिस लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज के प्रांगण में 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक 28वीं प्रयागराज जोन अंतरजनपदीय वार्षिक फुटबॉल (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच कमिश्नरेट प्रयागराज और जनपद कौशाम्बी के बीच खेला गया, जिसमें कमिश्नरेट प्रयागराज की टीम ने 6-0 से जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और चल बैजंती जीती। 

प्रतियोगिता में एसीपी लाइन्स पुष्कर वर्मा, आईपीएस ने मैच में 4 गोल किए, इमरान ने 1 गोल, और कृष्ण ने 1 गोल किया। पूरे प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल करने के लिए श्री पुष्कर वर्मा को बेस्ट स्कोरर का अवार्ड मिला। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में जनपद प्रतापगढ़ की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में कमिश्नरेट प्रयागराज को हराकर चल बैजंती का खिताब जीता।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, मौजूद रहे और विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एन. कोलांची, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, दीपक भूकर, डीसीपी नगर, अभिजीत कुमार, एडिशनल डीसीपी गंगानगर, अभिषेक भारती, डीसीपी गंगानगर, श्रद्धा पाण्डेय, डीसीपी जमुना नगर, पुष्कर वर्मा, सह-आयोजन सचिव/सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, विनोद कुमार सिंह और प्रवीण कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)