सोनभद्र चर्चित चेयरमैन हत्याकांड में फिरौती मांगने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच व थाना पिपरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक अवैध असलहा सहित तीन जिन्दा कारतूस बरामद


सोनभद्र चर्चित चेयरमैन हत्याकांड में फिरौती मांगने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच व थाना पिपरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक अवैध असलहा सहित तीन जिन्दा कारतूस बरामद
सोनभद्र:- 30 सितंबर 2019 को रात्रि लगभग 22.00 बजे रेनूकुट नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह पुत्र स्व0 हनुमान सिंह निवासी हनुमान कटरा, रेनूकुट की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 180/2019 धारा 147, 148, 149, 302, 120(बी), 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त अभियोग में मृतक के भाई गवाह है, जिसके सम्बन्ध में 16 मार्च 2022 को थाना पिपरी पर सूचना दी गयी की उपरोक्त अभियोग में जेल में निरुद्ध अभियुक्तगण द्वारा गवाहो को तोड़ने व भय व्याप्त कर वसूली करने के लिए उन्हे 22 फरवरी 2022 से 11 मार्च 2022 तक विभिन्न नम्बरों से फोन करके धमकी दी जा रही थी ।
इस सूचना पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 38/2022 धारा 384, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना में संलिप्त अज्ञात अभियुक्तों को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी को विशेष निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा के स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना पिपरी की टीमों का गठन किया गया ।
उक्त के सम्बन्ध में 08 मई 2022 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की चौधरी यार्ड मुर्धवा तिराहा के सामने दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े है, जिनके पास नाजायज शस्त्र है तथा किसी अपराध कारित करने के फिराक में है इस सूचना पर टीम द्वारा मुर्धवा मोड़ के पास से दो अभियुक्तगण क्रमश 1. शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम फत्तेपुर, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 30 वर्ष 2. अनिल शर्मा पुत्र बब्बन शर्मा निवासी चोपन, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 38 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त शक्ति सिंह उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध 9 एम0एम0 पिस्टल मय 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर उक्त के सम्बंध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 54/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।
अभियुक्त शक्ति सिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थाना पिपरी,उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,सर्विलास, जनपद सोनभद्र, उ0नि0 शशिभूषण, प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र,उ0नि0 शिव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनूकुट थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, आरक्षी आरक्षी रितेश पटेल, आरक्षी सौरभ राय, आरक्षी अमित सिंह, आरक्षी प्रकाश सिंह, आरक्षी दिलीप कश्यप स्वाट,एसओजी, सर्विलांस टीम सोनभद्र,हे0का0 रामबहादुर सिंह, हे0का0 विपिन दुबे, हे0का0 प्रेमचन्द, हे0का0 शंकर लाल थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र शामिल रहें। इस सरहानीय कार्य को करने वाले पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
