•   Tuesday, 04 Feb, 2025
In the camp organized by Mirzapur Rotary Club Vindhyachal the operation of the disabled and the meas

रोटरी क्लब विन्ध्याचल द्वारा आयोजित शिविर में दिव्यांगों की जाँच ऑपरेशन एवं कृत्रिम अंगों की गयी माप

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

निःशुल्क दिव्यांग शिविर में पहुँचे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल

रोटरी क्लब विन्ध्याचल द्वारा आयोजित शिविर में दिव्यांगों की जाँच ऑपरेशन एवं कृत्रिम अंगों की गयी माप

मीरजापुर:- नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल  रविवार की सुबह नगर के धुंधी कटरा स्थित सुमंगलम पैलेस पहुँचे।जहाँ रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा दिव्यांगों के जाँच,ऑपरेशन एवं दिव्यागों के लिये हाथ-पैर के कृत्रिम अंगों के लिये निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में नपाध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।जहाँ राजस्थान प्रदेश के नारायण सेवा संस्थान,उदयपुर के डॉक्टरों ने उनको राजस्थानी पगड़ी और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।बता दे इस निःशुल्क शिविर में लगभग ढाई सौ दिव्यागों ने जाँच,ऑपरेशन और माप के लिये रेजिस्ट्रेशन करवाया है।जिन्हे संस्था द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग दिया जायेगा साथ ही उनकी जांच और ऑपरेशन पर आने वाले ख़र्चे का वहन संस्था ही करेगी।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि रोटरी क्लब विंध्याचल और राजस्थान से आयी नारायण सेवा संस्थान की मदद से इन असहाय,गरीबों दिव्यांगों के लिये सराहनीय कार्य कर रही है।इस शिविर में आये दिव्यांगों को माप के बाद कृत्रिम अंग लगने से उनके जीवन मे नया बदलाव आयेगा।जिसका सारा श्रेय इन सामाजिक संस्थाओं को जाता है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दिव्यांगजनो के सशक्तिकरण के लिये कई कदम उठाये है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग कर दिया जिससे भारत के तमामं दिव्यांगजनो को एक सम्मान भी मिला है।योगी सरकार ने भी बड़ा कदम उठाते हुये दिव्यांगजनो की पेंशन राशि दोगुनी कर दी है।अब उनको पांच सौ की जगह एक हजार रुपये महीने मिल रहे है।इस मौके पर अध्यक्ष महावीर सेठिया,सचिव सरिश सिंह,संजय सिंह गहरवार,सुशील सिंह,मयंक गुप्ता,राजेन्द्र नाथ अग्रवाल,संतोष गोयल,अजय जायसवाल,आदित्य सिंह,नियति अग्रवाल,अपूर्वा शुक्ला,रवि गुप्ता,श्रीगोपाल सोनी आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)