•   Tuesday, 26 Nov, 2024
In the famous case of Fatehpur Irfan Solanki senior SP leaders of the district may also come under t

फतेहपुर इरफान सोलंकी चर्चित मामले में जिले के वरिष्ट सपा नेता भी आ सकते हैं जाँच के दायरे में मुख्यत बिल्डर्स व ज़मीनी कारोबार के चलते जिले से जुड़े रहे कई ज़मीनी कारोबारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर इरफान सोलंकी चर्चित मामले में जिले के वरिष्ट सपा नेता भी आ सकते हैं जाँच के दायरे में मुख्यत बिल्डर्स व ज़मीनी कारोबार के चलते जिले से जुड़े रहे कई ज़मीनी कारोबारी

फतेहपुर में सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी व उनके भाई द्वारा किये गए लेन देन व एकाउंट ट्रांजेक्शन पर पुलिस कर रही है जांच*

*शहर में कराये गए समाजवादी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप कई बार रहा सपा विधायक इरफान सोलंकी का आना जाना*

*सख्त मुख्यमंत्री योगी की पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के अलावा कई गंभीर धाराओं में दर्ज किया है मुकदमा*

*फतेहपुर- उत्तर प्रदेश के ला एंड ऑर्डर पर सख्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंचो से अपने भाषणों में कई बार कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा जिसके चलते कई कार्यवाईयाँ मीडिया की सुर्खियां भी बनी हैं।*
*वहीं विगत दिनों एक महिला द्वारा दबंगई व गुंडई के चलते आरोप लगाया जिसके तहत*
*समाजवादी पार्टी के विधायक इरफ़ान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ आगजनी की हुई एफआईआर के बाद से पुलिस को उनकी तलाश है। लगातार पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इसके साथ ही इनके द्वारा कौन-कौन से निर्माण कराए गए हैं, इसकी भी जाच हो रही हैं। पीड़िता नजीर फातिमा जैसा कोई मामला अन्य निर्माण पर मिलता है तो उसे भी जांच के दायरे में लाया जाएगा। जाजमऊ में जमीन पर कब्जा करने की नियत से घर पर आग लगा दी गई थी।*
*बता दें कि जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ उनकी पड़ोसी नजीर फ़ातिमा ने दर्ज कराया था मुकदमा। उन्होंने जमीन कब्जे की नीयत से आगज़नी का आरोप लगाया था। एफआईआर दर्ज होने बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस को अब तक दोनों के एक दर्जन ऐसे निर्माण कार्यों की जानकारी हुई है जो विवादों के घेरे में रहे हैं। इन सभी निर्माण कार्यों को लेकर पुलिस सभी जानकारी एकत्रित कर रही है। पुलिस अब तक विधायक और उनके भाई द्वारा कराए गए विवादित निर्माण कार्यों के बारे में केडीए व अन्य जिलों से उनके द्वारा बनाई गई बिल्डिंग, खरीदी गई प्रॉपर्टी व एकाउंट ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इसी जांच की कड़ी में जिला फतेहपुर से वरिष्ठ सपा नेता भी आ सकते हैं दायरे में।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)