•   Wednesday, 27 Nov, 2024
In the review meeting of preparations for Maha Kumbh 2025 the Principal Secretary gave instructions

महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव ने दिए गुणवत्ता और समयबद्धता के निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव ने दिए गुणवत्ता और समयबद्धता के निर्देश

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की दिव्यता एवं भव्यता को बढ़ाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को प्रमुख सचिव, नगर विकास, अमृत अभिजात की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का कार्य 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाए। उन्होंने कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा।

प्रमुख सचिव ने कार्यों की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से नियमित रूप से कराने एवं जांच की रिपोर्ट के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने अभी तक कराए गए कार्यों की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति एवं उनमें आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिसके पश्चात कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई।

सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान, प्रमुख सचिव ने सभी शेष कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नए और पुराने ब्रिजेज पर लगे जॉइंट्स के कारण आवागमन में हो रहे झटकों को कम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और मैनपावर बढ़ाते हुए शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेई एवं एई की संख्या कम होने के कारण उत्पन्न कठिनाईयों को दूर करने के लिए आवश्यक संख्या में जेई एवं एई को शीघ्र डिप्यूट करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मण्डलायुक्त से कहा कि जब तक जेई एवं एई नहीं भेजे जाते हैं, अन्य विभागों से जेई एवं एई को सम्बद्ध किया जाए ताकि कार्य की प्रगति धीमी न हो।

नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर सीआरआरआई गाइडलाइंस के अनुसार प्लास्टिक का उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने सड़कों को स्मूथ बनाने के लिए टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर्स लगाने, डिवाइडर्स पर मौसम के अनुकूल पेड़ लगाने तथा हर सड़क पर पानी निकासी हेतु ड्रेनेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान, प्रमुख सचिव ने प्रत्येक घरों को सीवर लाइन से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही कुम्भ मेले के दौरान पाइप लीकेज की समस्या के निराकरण हेतु टेक्नोलॉजी का उपयोग करने और एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय-समय पर मॉकड्रिल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दिशा में एक एसओपी तैयार करने के निर्देश भी दिए।

मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत उन्होंने सभी मंदिरों पर फसाड लाइटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। मनकामेश्वर मंदिर में चल रहे कार्यों के कारण श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए सावन शुरू होने से पूर्व सर्कुलेटिंग एरिया क्लियर करने और सभी कार्यों की डेली मॉनीटरिंग कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी प्रेम कुमार गौतम, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, एसएसपी कुम्भ मेला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)