•   Sunday, 06 Apr, 2025
In the sanctum sanctorum of the Mirzapur Lord Budhanath temple Shivling during the rainy season the

मीरजापुर भगवान बूढ़नाथ मंदिर शिवलिंग के गर्भगृह में बरसात के समय सीवर का गंदा पानी आने हुई मीटिंग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर भगवान बूढ़नाथ मंदिर शिवलिंग के गर्भगृह में बरसात के समय सीवर का गंदा पानी आने हुई मीटिंग

 

आने एक नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष / अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस समस्या के समाधान मे बरती जा रही अनदेखी तथा मंदिर के महथ श्री योगानन्द गिरि जी महाराज के समर्थन में तथा यूटेनाथ मंदिर के मार्ग का सीवर नाली एवं सड़क निर्माण में बरती जा रही नगर पालिका परिषद की उपेक्षात्मक रवैये के विरोध में आज दिनांक 22 जुलाई 2022 को मिर्जापुर सेवा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर मैदान से बूढ़ेनाथ मंदिर तक सदबुद्धि मार्च निकाला । इस सद्बुद्धि मार्च का नेतृत्व मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार एड ० ने किया । इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं अधिकारियों की भगवान भोलेनाथ से इस समस्या के निदान के लिए सद्बुद्धि देने की प्रार्थना किया । यह सद्बुद्धि मार्च घण्टाघर से निकलकर कोतवाली , बसनही बाजार , पसरहट्टा , त्रिमुहानी , टेढीनीम होते हुए चूर्वनाथ मंदिर आन्दोलन स्थल तक पहुंचा । इस सदबुद्धि मार्च को सम्बोधित करते हुए मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने कहा कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर भ्रष्टाचार एवं सड़क व गाली निर्माण में व्यापक अनियमितताएं करके वित्तीय घोटाले का केन्द्र बना हुआ है । मिर्जापुर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा बूढेनाथ मंदिर मार्ग का नाली , सीवर एवं सड़क ठीक ढंग से नहीं बनवाने के कारण आज मिर्जापुर का प्राचीनतम बूढेनाथ मंदिर का शिवलिंग एवं गर्भगृह गन्दे पानी से बरसात के मौसम में डूब जाता है । मंदिर के महंथ श्री योगानन्द गिरि महाराज की आवाज को नगर पालिका प्रशासन अनदेखी कर रहा है । उन्होंने - बुढेनाथ मंदिर का पानी निकासी की समुचित व्यवस्था तत्काल कराने की मांग किया । सदबुद्धि मार्च को सम्बोधित करते हुए मिर्जापुर सेवा समिति के अध्यक्ष / संरक्षक सुनील कुमार पाण्डेय एड 0 ने कहा कि न ० पा ० प ० मीरजापुर द्वारा बूढ़नाथ मंदिर मार्ग के नाली , सीवर निर्माण में मंदिर एवं गर्भगृह के आधार पर ना करके मनमाने ढंग से करने के कारण सीवर का गदा पानी गर्भगृह तक पहुंच रहा है । उन्होंने इस समस्या के समाधान तक मंदिर के महंथ श्री योगानन्द गिरि महाराज के आन्दोलन का पूरा समर्थन का ऐलान किया सद्बुद्धि मार्च बूंदनाथ मंदिर पहुंचने पर महंथ श्री योगानन्द गिरि महाराज के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया गया । वहाँ पर न ० पा ० प ० मीरजापुर के अधिशासी अधिकारी और उनकी पूरी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर महथ जी से वार्ता करके मध्य श्री योगानन्द गिरि महाराज की सहमति से सीवर का कार्य प्रारम्भ कराने का अनुरोध किया गया । जिस पर महथ जी द्वारा अधिकारियों के वार्ता से संतुष्ट होकर हम सभी लोगों के सम्मुख कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया । सदबुद्धि मार्च में प्रमुख रूप से जय प्रकाश सेठ ( जिलाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार • संरक्षण ) , संदीप सिंह , रामराज जायसवाल , रविन्द्र श्रीवास्तव , शिवानी गुप्ता , मनोरमा सिंह , श्रेया सुशील पाण्डेय , रत्नेश विश्वकर्मा , प्रिन्स कुमार सिंह , मनीष मोदनवाल , आनन्द कुमार सिंह , ओमप्रकाश शीला देवी , रामबाबू संजय गुप्ता , सुरेश सोनी शिवकुमार सोनी रिंकू अग्रहरी , ऋषि कुमार सिंह , रानू कुमार राज , रामा यादव , रवि , अविनाश बच्चेलाल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे । प्रकाशनार्थ प्रेषित ( दिलीप सिंह गहरवार , एड ० ) संयोजक

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)