•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Initiative of Maa Charitable Trust and Naz Multispeciality Hospital for pedestrians in scorching hea

भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए मां चैरिटेबल ट्रस्ट और नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की पहल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए मां चैरिटेबल ट्रस्ट और नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की पहल

प्रयागराज करैली रिद्धी-सिद्धी तीराहे पर मां चैरिटेबल ट्रस्ट व नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की ओर से राहगीरों को गुड़ और शीतल पेय जल का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. नाज़ फात्मा ने खुद अपने हाथों से राहगीरों को पानी पिलाया और सलाह दी कि भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए बेहद आवश्यक हो तभी बाहर निकलें। उन्होंने एसी और कूलर से सीधे गर्म स्थान पर न जाने की सलाह भी दी। 

इसके अलावा, अधिक से अधिक पानी पीने, खीरा-ककड़ी और रसेदार मौसमी फलों के सेवन की सलाह दी। मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर ठंडा पानी, शर्बत और गुड़ का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. नाज़ फात्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव, डॉ. जमशेद अली, डॉ. अभिषेक कनौजिया, अर्सलान खान, फरज़न गद्दी और राजकुमार ने सबील संचालन में सहयोग किया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)