महाकुंभ 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश अगले 10 दिनों में प्रयागराज को स्वच्छ और सुंदर बनाने का लक्ष्य


महाकुंभ 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश अगले 10 दिनों में प्रयागराज को स्वच्छ और सुंदर बनाने का लक्ष्य
प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को महाकुंभ 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से नगर निगम, विद्युत विभाग और जल निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वर्चुअल बैठक के माध्यम से उन्होंने सभी विभागों को युद्ध स्तर पर कार्य करने और आगामी 31 दिसंबर तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरे प्रयागराज शहर और कुंभ मेला क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता विद्युत और जल निगम के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और महापौर श्री गणेश केसरवानी से शहर के सुंदरीकरण और व्यवस्थापन में सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया।
साफ-सफाई और सुंदरीकरण पर विशेष जोर
मंत्री ने निर्देश दिया कि अगले 10 दिनों के भीतर प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई और सुंदरीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाए। शहर में कहीं भी मलबा, कूड़ा-कचरा या गंदगी दिखाई नहीं देनी चाहिए। इसके लिए मैनपावर और मशीनरी का पूरा उपयोग करते हुए कर्मियों की टीम बनाकर काम किया जाए।
विद्युत सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए मंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र और पूरे शहर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खुले ट्रांसफार्मर को सेफगार्डिंग से सुरक्षित किया जाए और उनके आसपास होर्डिंग या पेड़ों की शाखाएं न हों। विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।
सामुदायिक सहभागिता का आह्वान
मंत्री ने महापौर और सभासदों से कहा कि प्रयागराज को इस महाकुंभ में वैश्विक स्तर का नगर बनाने के लिए सभी प्रयास करें। शहर के प्रमुख मार्गों और वार्डों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, सुंदरीकरण और लाइटिंग जैसे कार्यों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
अनुपस्थित कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मंत्री ने कहा कि महाकुंभ ड्यूटी में लगाए गए सभी कर्मियों को 23 दिसंबर तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
31 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश
उन्होंने जल निगम, नगर निगम और विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ वातावरण, पेयजल, स्वच्छ टॉयलेट और डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कूड़ा उठाने वाले वाहनों का नियमित संचालन सुनिश्चित हो।
बैठक में महापौर गणेश केसरवानी, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मेलाधिकारी प्रयागराज विजय किरन आनंद, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद