•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Intensive checking campaign against electricity theft in Karelabag cases filed against many people

करैलाबाग में बिजली चोरी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान कई लोगों पर दर्ज हुए मुकदमे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

करैलाबाग में बिजली चोरी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान कई लोगों पर दर्ज हुए मुकदमे

वाराणसी की आवाज न्यूज
प्रयागराज व्यूरो रिपोर्ट- मो. रिजवान

प्रयागराज।करैलाबाग विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाके में बिजली विभाग के एसडीओ और जेई द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान कटिया मारकर बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। कई लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

करैलाबाग डिवीजन के उपखंड अधिकारी विजय सिंह कटारिया और अवर अभियंता साबिर अली ने बिजली कर्मचारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कटिया हटाओ अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कई लोगों की कटिया पकड़ी गई और उनके खिलाफ तहरीर देकर बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

उपखंड अधिकारी विजय सिंह कटारिया ने बताया कि करैली क्षेत्र में रोज बिजली चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग भी कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हैं, अगर पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवर अभियंता  साबिर अली ने बताया कि जिन इलाकों के ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा था, वहां लोड कम किया गया है।

अवर अभियंता साबिर अली के द्वारा दूसरे दिन भी करैलाबाग के रसूलपुर में कटिया हटाओ अभियान और बिजली बचाओ अभियान के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कई लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)