अंतर्राज्यीय अवैध शस्त्र तस्कर गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय अवैध शस्त्र तस्कर गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार
प्रयागराज: महाकुंभ मेला-2025 के शांतिपूर्ण एवं सकुशल आयोजन के दृष्टिगत, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के आदेश और पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त करछना संजय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अतिरिक्त निरीक्षक साजिद अली, उप निरीक्षक रणजीत सिंह (एसओजी प्रभारी यमुनानगर), उप निरीक्षक प्रमोद यादव (प्रभारी सर्विलांस सेल यमुनानगर), उप निरीक्षक अनिल भगत, उप निरीक्षक बूजेश यादव, महिला उप निरीक्षक ज्योति सचान सहित थाना नैनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अंतर्राज्यीय अवैध सशस्त्र तस्कर शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय, रामप्रसाद पाण्डेय और वशी मोहम्मद को नैनी थाना क्षेत्र के डीपीएस के पूर्वी ओर गंगा कछार से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह तोमर ने बताया कि अभियुक्त शिवम पाण्डेय के कब्जे से 8 स्वचालित पिस्टल (32 बोर), दो कारतूस (32 बोर) और एक बाइक (स्प्लेण्डर प्लस) बरामद की गई। वहीं, अभियुक्तगण रामप्रसाद पाण्डेय और वशी मोहम्मद के कब्जे से एक-एक स्वचालित पिस्टल (32 बोर) और दो-दो कारतूस (32 बोर) सहित एक-एक बाइक (स्प्लेण्डर प्लस) बरामद की गई।
डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर, थाना नैनी पुलिस और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने डीपीएस के पूर्वी ओर गंगा कछार क्षेत्र में घेराबंदी कर शिवम पाण्डेय, रामप्रसाद पाण्डेय और वशी मोहम्मद को गिरफ्तार किया। अभियुक्त शिवम पाण्डेय को मौके से अवैध पिस्टल देकर बदले में पैसे लेते समय और रामप्रसाद पाण्डेय तथा वशी मोहम्मद को अवैध पिस्टल खरीदते समय गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान, अभियुक्त शिवम पाण्डेय ने खुलासा किया कि वह बिहार, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से अवैध शस्त्र मंगवाता है और इन शस्त्रों को बेचकर मोटी रकम कमाता है। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में भी कई लोगों को शस्त्रों की सप्लाई कर चुका है। अभियुक्तगण ने यह भी स्वीकार किया कि अवैध शस्त्र की मांग बढ़ने पर वे इन राज्यों से और शस्त्र मंगवाते हैं।
महाकुंभ मेला-2025 को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज पुलिस ने अपराधियों और अवैध गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करने की योजना बनाई है। इस दिशा में यह सफलता एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल अवैध शस्त्रों की तस्करी पर रोक लगेगी, बल्कि मेले की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर, थाना नैनी पर आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि महाकुंभ मेला-2025 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने आम जनता से भी अनुरोध किया कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
प्रयागराज पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ा है बल्कि अवैध शस्त्र तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश भी किया है। महाकुंभ मेला-2025 की सुरक्षा की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण सफलता है, जो पुलिस की तत्परता और कुशलता को दर्शाती है। जनता को भी इस तरह के अभियानों में सहयोग करने की अपील की गई है, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे।