•   Monday, 25 Nov, 2024
Jewellers shop theft case exposed accused arrested white metal utensils idols and jewellery recovere

ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार सफेद धातु के बर्तन मूर्तियां और आभूषण बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार सफेद धातु के बर्तन मूर्तियां और आभूषण बरामद

प्रयागराज:- कोतवाली पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से चोरी की गई सफेद धातु के बर्तन, मूर्तियाँ और आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह मामला 11-12 नवंबर की रात का है, जब कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुवंशी ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। दुकान के मालिक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दुकान से सफेद धातु के बर्तन, मूर्तियाँ और अन्य आभूषण चोरी हो गए हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया।

आज सुबह मुखबिर की सूचना पर गोबर गली शुलभ कॉम्पलेक्स के पास से पुलिस ने आरोपी अंशुल चौरसिया (38) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 08 नक्काशीदार थालियाँ, 23 गिलास, 33 कटोरियाँ, 11 मूर्तियाँ और 46 बच्चों के कड़े समेत अन्य आभूषण बरामद किए गए।

एसीपी कोतवाली मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से घटना का सफल अनावरण हो सका है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर चोरी के अन्य मामलों में भी सुराग मिलने की संभावना है। पुलिस टीम के सदस्यों ने इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई, जिनमें चौकी प्रभारी और सर्विलांस सेल के अधिकारी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)