•   Saturday, 05 Apr, 2025
Keeping in mind Prayagraj Mahakumbh 2025 Divisional Commissioner Vijay Vishwas Pant inspected variou

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने किया निरीक्षण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महाकुंभ 2025: मंडलायुक्त ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता सुधार के दिए निर्देश

प्रयागराज:- महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की तथा धीमी गति और मानकों में कमी पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग द्वारा तेलियरगंज (शिवकुटी पुलिस चौकी) से गंगा किनारे तक बन रही नाली और सड़क, लखनऊ-फाफामऊ रोड तिराहे पर चल रहे चौड़ीकरण, फाफामऊ रेलवे स्टेशन के आगे फाफामऊ-सहसों मार्ग पर चल रहे चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने 40 नंबर गुमटी और फाफामऊ-सहसों मार्ग पर किए गए सड़क निर्माण कार्यों की भी प्रगति परखी। निरीक्षण में कुछ जगहों पर कार्यों की गति धीमी पाई गई, जिस पर मंडलायुक्त ने मैनपावर बढ़ाने और कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने के आदेश दिए।

इसके अलावा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा नुरुला रोड और दरियाबाद रोड पर नाली निर्माण, सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए। निरीक्षण के दौरान नाली के अलाइनमेंट, स्लोप, सरिया और मिक्सचर अनुपात में खामियां पाई गईं। साथ ही, इलेक्ट्रिक पोल्स के फाउंडेशन में भी मिक्सचर अनुपात ठीक नहीं था। हैमर मशीन से स्ट्रेंथ टेस्टिंग में फाउंडेशन की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं मिली।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्यों को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना अनिवार्य है।

निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने सभी कार्यों की नियमित निगरानी और समीक्षा करने का भी आदेश दिया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)