•   Monday, 07 Apr, 2025
Khuldabad police arrested an accused with illegal weapons

खुल्दाबाद पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

खुल्दाबाद पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रयागराज:-थाना खुल्दाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलीशान उर्फ भेड़ा (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मरीयाडीह, थाना पूरामुफ्ती का निवासी है। पुलिस ने उसे सूबेदारगंज जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ियों के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध .12 बोर का देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने इस बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी में उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा, उ0नि0 नगेन्द्र कुमार, उ0नि0 सुनील कुमार यादव, और का0 प्रेमचन्द्र यादव की विशेष भूमिका रही।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)