खुल्दाबाद पुलिस ने चार साल की बच्ची को सकुशल बरामद किया


खुल्दाबाद पुलिस ने चार साल की बच्ची को सकुशल बरामद किया
प्रयागराज पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक लापता बच्ची को खोजकर उसकी मां को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। घटना में अटाला निवासी गुड़िया ने चौकी अटाला पर अपनी चार वर्षीय पुत्री आयशा के गायब होने की सूचना दी थी। आयशा, जो गरीब नवाज मदरसा, अटाला में पढ़ती थी, अचानक लापता हो गई थी।
पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती और सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली मनोज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी अटाला उपनिरीक्षक लाल भरत यादव ने उप निरीक्षक अंकित कुमार, महिला उपनिरीक्षक आरती गौतम और कांस्टेबल मनीष कुमार यादव के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही की। अथक प्रयासों के बाद, बच्ची को थाना मुट्ठीगंज क्षेत्र से बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसकी मां के सुपुर्द किया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद