•   Monday, 25 Nov, 2024
Kotedars developed under the control of Chandauli C.S.C. operator

चन्दौली सी0एस0 सी0 संचालक के रुक मे विकसित किये गए कोटेदार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली सी0एस0 सी0  संचालक के रुक मे विकसित किये गए कोटेदार

चंदौली:- मुख्यमंत्री , उ0प्र0 की अध्यक्षता में बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह, जनपद-गोरखपुर से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने के उद्देश्य से उनका लाभांश बढाये जाने तथा उन्हें सी0एस0सी0 संचालक के रूप मे विकसित किये जाने हेतु कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जनपद स्तरपर जिलाधिकारी  संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा गया ।  मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि उचित दर विक्रेताओं के आर्थिक व्यवहार्यता हेतु लाभांश 70 रू0 प्रति कुंतल के स्थान पर 90 रू0 प्रति कुंतल किये जाने के साथ उन्हें सी0एस0सी0 सुविधा से जोड़े जाने सम्बन्धी कार्यों का उल्लेख किया गया ताकि उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिकों को समस्त सुविधाएं उनके गांव में ही उचित दर दुकान के माध्यम से ही प्राप्त हो सके। उत्तर प्रदेश  मुख्यमंत्री  के वर्चुअल उद्बोधन के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त उचित दर विक्रेताओं को अवगत कराया कि राशन वितरण के साथ सी0एस0सी0 सुविधा से समस्त नागरिकों को आसानी से आनलाईन आय/जाति/निवास, गोल्डेन कार्ड बनवाने व अन्य सुविधाएं प्राप्त होने के साथ ही समस्त उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहार्यता भी बढ़ेगी । जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से समस्त उचित दर विक्रेताओं को योजना से जुड़ने हेतु प्रेरित करें । 
          
कार्यक्रम के दौरान  भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार/सांसद के प्रतिनिधि  सर्वेश कुशवाहा व  विधायक, मुगलसराय के प्रतिनिधि  जितेन्द्र पाण्डेय, प्र0 जिला पूर्ति अधिकारी, चन्दौली व आपूर्ति विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं कुल 56 उचित दर विक्रेताओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया ।

रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)