•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Legal literacy and awareness program organized in Naini Prayagraj Central Jail Prayagraj

प्रयागराज के केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज के केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

वाराणसी की आवाज न्यूज
मो. रिजवान
व्यूरो रिपोर्ट-प्रयागराज
प्रयागराज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संतोष राय के निर्देशानुसार केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में बुधवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बंदियों के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में उन्हें जानकारी दी गई।

विभिन्न विधि कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बंदियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए उनके कर्तव्यों का ज्ञान भी कराया गया और अच्छे आचरण के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही, अन्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा संचालित योजनाओं व सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रभारी जेलर डॉक्टर आलोक, शिखर वन स्टॉप सेंटर से निलिशा यादव और रोनित चौरसिया उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)