प्रतापगढ़ में आओ मिलकर करें प्रकृति की सुरक्षा भविष्य को दें एक बेहतर जीवन डॉ कामायनी उपाध्याय
आओ,मिलकर करें प्रकृति की सुरक्षा भविष्य को दें एक बेहतर जीवन :डॉ कामायनी उपाध्याय
जनपद का आनन्द हास्पिटल जो देता है मरीजों को बेहतर उपचार के साथ स्वस्थ रहने का सुझाव
प्रतापगढ़ जिले में आनन्द हास्पिटल विगत पिछले कई सालों से मरीजों की प्रति अच्छी सेवा प्रदान करता आ रहा है इसी के साथ मरीजों की स्वास्थ्य के प्रति सदैव बेहतर सलाह दी जाती है
हास्पिटल के डॉ सुधांशु उपाध्याय एवं डॉ कामायनी उपाध्याय के नेतृत्व में हास्पिटल में आए मरीजों को स्वास्थ्य सम्बंधी सेवाएं सरलता सहजता एवं कुशलता के साथ किया जाता है और स्वस्थ रहने के सुझाव भी दी जाती है इस हास्पिटल की अपनी एक अलग पहचान है सुर्खियों में हैं जैसा कि प्रतापगढ़ स्वास्थ्य महकमा भी ऐसे सुविधाओ से परिपूर्ण हास्पिटल पर नाज़ करता है आईए जानते हैं प्रकृति की सुरक्षा पर क्या कहती है स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ कामायनी उपाध्याय कहा कि प्रकृति ने हमें मिट्टी,पानी,पेड़,पौधे, वनस्पतियां, जीव जन्तु और इनसे मिलने वाले तत्वों जैसे अनमोल उपहार दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम इन संसाधनों का प्रबंधन नहीं सीखते हैं तो हम भविष्य की पीढ़ियों का खतरे में डाल देंगे। जागरूकता और प्रोत्साहन को लेकर एक जानकारी में बताया कि
प्रकृति का संरक्षण कुछ लोग नहीं कर करते बल्कि हम सभी को इसका महत्व समझना होगा और इसे सुरक्षित बनाए रखने में हम सभी को एकजुट होकर अपना योगदान देना होगा।