प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का भंडाफोड़ दो तस्कर गिरफ्तार
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी का भंडाफोड़ दो तस्कर गिरफ्तार
प्रयागराज। 26 सितंबर 2024 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेलवे स्टेशन प्रयागराज के एफओबी-3 पर दो शराब तस्करों को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
सुनीता सिंह क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज के निकट पर्यवेक्षण में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस टीम ने तस्करों के पास से कुल 38,000 रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेश कुमार (40) और विजय कुमार सिंह (26) शामिल हैं। राजेश कुमार के पास से 24 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब और विभिन्न ब्रांड की 15 बोतलें बरामद की गईं, जबकि विजय कुमार सिंह के कब्जे से 25 बोतलें और टेट्रा पैक मिले।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना जीआरपी प्रयागराज में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा संख्या 397/24 दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अभियुक्त ट्रेन के माध्यम से बिहार में शराब की तस्करी कर अवैध धन अर्जित कर रहे थे।
पुलिस टीम में वरि0उ0नि0 राजवीर सिंह यादव, उ0नि0 गुलाम खान, हे0का0 नदीम अहमद, जयप्रकाश, संतोष यादव, का0 राणा राजवेन्द्र सिंह और आरपीएफ के उ0नि0 ओमप्रकाश शामिल थे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद