इलाहाबाद मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार किए गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी के वितरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
इलाहाबाद मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार किए गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी के वितरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
सांसद फूलपुर, विधायक कोरांव एवं जिलाधिकारी ने तहसील मेजा, कोरांव एवं बारा के लाभार्थिंयों को घरौनी का किया वितरण
प्रयागराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन सभागार, लखनऊ में ‘‘स्वामित्व योजना’’ के अन्तर्गत तैयार किए गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी) का डिजिटल/भौतिक वितरण किया गया, जिसका लाइव प्रसारण संगम सभागार में दिखाया गया। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक कोरांव राजमणि कोल एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में संगम सभागार में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार किए गये ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी) का वितरण किया गया। बारा तहसील के ग्राम सलैया खुर्द निवासी श्याम नारायण तिवारी, सचिन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, बिहारी लाल, भोला नाथ, चन्द्रिका प्रसाद, श्याम बिहारी, मेही लाल, केरा लाल एवं राम बदन, तहसील मेजा के ग्राम महुवांव खुर्द निवासी ब्रहमा दूबे, कृष्ण देव दूबे, लवलेश दूबे, रविकांत दूबे, कुवेर नाथ दुबे ग्राम गुदनपुर निवासी सुरेश चन्द्र तिवारी, उमेश चन्द्र तिवारी श्याम सुन्दर तिवारी, कृष्ण कान्त दूबे एवं बाल कृष्ण तथा तहसील कोरांव के ग्राम रवनिया निवासी राजमणि, गया प्रसाद, सेवालाल, इन्द्रमणि शुक्ल, अम्बिका प्रसाद, लल्लन राम, जय शंकर, तुलसी राम एवं अशोक कुमार को घरौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद इलाहाबाद के प्रतिनिधि संत प्रसाद पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, नोडल/उपजिलाधिकारी रेनू सिंह सहित सभी लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद