•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Local Fund Audit Department on 15th August on the festival of Amrit Mahotsav in 75 of Prayagraj Inde

प्रयागराज आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के पर्व पर 15 अगस्त को स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के पर्व पर 15 अगस्त को स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक द्वारा किया गया ध्वजारोहण

प्रयागराज आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'स्वतंत्रता सप्ताह' तथा 'हर घर तिरंगा के
आयोजन के अंतर्गत 15 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे अजय कुमार सिंह निदेशक एवं विभाग के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों की गरिमामय उपर्थिति में ध्वजारोहण का
शुभारम्भ किया गया। ध्यजारोहण के उपरान्त तिरगा झण्डा के साथ राष्ट्रगान ,राष्ट्रगीत, देशभक्ति गीत तथा देशभव्ति नारों के साथ तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी निदेशालय( सगम प्लेस) से प्रारम्भ होकर पत्थर गिरिजाघर' एवं सुभाष चौराहा होते हुए पुनः वापस निदेशालय (संगमप्लेस) आकर वृक्षारोपण एवं स्वच्ता अभियान के अन्तगत साफ सफाई का कार्य समस्त
अधिकारियो एवं कर्मियों द्वारा किया गया। इसके उपरान्त निदेशालय के सभाकक्ष में कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी, सास्कृतिक कार्यकम सायकाल तक सफलतापूर्वक आयोजित किया
गया। 
इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव में उत्कृष्ट योगदान देने वालों में सामिल 
अधिकारी/ कार्मिको को पदक से सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में शामिल रहे तालिब अली सा०नोडल अधिकारी, विजय शकर पाण्डेय अध्यक्ष,अजीत कमार पाण्डेय वरिष्ठ सहायक, शकील अहमद निजामी प्रांतीय सचिव, कार्तिकेय मिश्र, ज्ञान पांडे, धीरज, रोहित, दिनेश एवं शंकर गुप्ता।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)