•   Monday, 07 Apr, 2025
Magic Palli carrying Mirzapur Kanwariyas many Kavadias were admitted to the seriously injured District Divisional Hospital for treatment

मीरजापुर कांवड़ियों को लेकर जा रही मैजिक पलटी कई कावड़िया गंभीर रूप से घायल जिला मंडलीय अस्पताल में कराया गया इलाज हेतु भर्ती

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर कांवड़ियों को लेकर जा रही मैजिक पलटी कई कावड़िया गंभीर रूप से घायल जिला मंडलीय अस्पताल में कराया गया इलाज हेतु भर्ती

आज दिनांक 21.07.2022 को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत खजूरी ओवर ब्रिज पर ग्राम बबूरा से बैजनाथ धाम के लिये जा रहे कावड़ दर्शनार्थियों से भरी मैजिक गाड़ी UP 63 AT 8472 के अनियन्त्रित होकर पलट जाने से मैजिक सवार 1. बबुन्दर पुत्र अंगद उम्र करीब 35 वर्ष, 2. दिनेश पुत्र मुन्नी लाल उम्र करीब 23 वर्ष, 3. नीरज मिश्रा पुत्र महेश मिश्रा उम्र करीब 36 वर्ष, 4. सुशील पुत्र सीता राम उम्र करीब 15 वर्ष, 5. राजकुमार पुत्र कलेन्द्र उम्र करीब 30 वर्ष, 6. रविशंकर पुत्र मल्लू उम्र करीब 21 वर्ष, 7. लवकुश कुमार पुत्र गोबिन्द उम्र करीब 25 वर्ष, 8. इन्द्र कुमार पुत्र छोटे लाल उम्र करीब 22 वर्ष, 09. कृपा शंकर दूबे पुत्र राम चन्द्र दूबे उम्र करीब 25 वर्ष, 10. रोहित कुमार पुत्र सतेन्द्र प्रताप उम्र करीब 25 वर्ष, 11. अमरेश पुत्र मुन्नी लाल उम्र करीब 25 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बबुरा थाना हलिया जनपद मीरजापुर घायल हो गये । लालगंज पुलिस द्वारा घायलो को इलाज हेतु प्राथमिक उपचार केन्द्र लालगंज भेजवाया गया तथा गंभीर रूप से घायल कावड़ियों मैजिक चालक 12. अभिनन्दन पुत्र बैजनाथ उम्र करीब 36 वर्ष व मौजिक सवार 13. सीता राम पुत्र छोटे लाल उम्र करीब 35 वर्ष, 14. धर्मेन्द्र पुत्र मंगरू उम्र करीब 25 वर्ष, 15. संजीत पुत्र राम नाथ उम्र करीब 22 वर्ष तथा 16. अमित दूबे पुत्र श्यामधर दूबे उम्र करीब 22 वर्ष को प्राथमिक उपचार के पश्चात मण्डलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर किया गया ।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)